पोस्ट्स

Aaliya bhhat लेबलसह पोस्ट दाखवत आहे

RRR Review/ RRR रिव्यू

इमेज
  इस सिनेमा के लिऐ दर्शकोने बहुत इंतजार किया है। सिनेमा को स्टार कास्ट बेहद ही कमाल की है, फिल्म की कहानी वैसे तो अनेक हिस्सों में बटी है और उन सबको जोड़कर बनती हैं RRR. फिल्म में राम का किरदार निभा रहे  रामचरण जो की एक इंग्लिश अफसर , एक दोस्त है , और अपने पिता को दिया वचन पूरा करने में लगे हैं. वही दूसरी ओर भीम यानी जूनियर NTR   , जो की अपने कबीले की बच्ची को वापस लाने की पूरी संभव कोशिश करते हुए नजर आते है.   आलिया भट्ट जो किरदार निभा रही है सीता का , सीता राम को मंगेतर है. जैसे की हमने फिल्म के ट्रेलर में देखा है की कुछ ब्रिटिश अफसर गोंडू के बेटी को उठाकर ले जाते है और वे उने वापस देने से इंकार करते हैं, तो फिर चेतावनी देने के बाद भी जब वापस नही किया जाता तो उनका गडरिया यानी कि भीम भेस बदलकर उसे छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन इन कोशिशों के चलते भीम और राम की दोस्ती हो जाती हैं । राम अपने पिता को दिया वचन पूरा करने के लिया अंग्रेज अधिकारी बन जाता है और उसे भीम को पकड़ने की ड्यूटी मिलती है लेकिन वे दोनों अनजाने में दोस्त बन जाते है. अब इसी दोस्ती और दुश्मनी को ...